गोपालगंज: सदर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन अब सिलेंडर से नहीं बल्कि पाइपलाइन से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और जिला प्रशसान की ओर से पहल की गई है. पूरे इमरजेंसी वार्ड को ऑक्सीजनपाइपलाइन से लैस कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था
दरअसल, कोरोना महामारी में सदर अस्पताल में सांसों की समस्या के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं. कई बार ऑक्सीजन के अभाव में मरीज और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ता था. जिसके बाद सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर यह फैसला लिया.
बता दें कि ऑक्सीजन के लिए मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला लिया है. जिसके काम तेजी से चल भी रहा है. अब अस्पताल को ऑक्सीजन के लिए दूसरो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.