पटना(पटनासिटी):जिले में रफ्तार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सावर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः गया: दो बाइक की टक्कर में 22 वर्षीय किशोर की मौत, तीन घायल
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दनियावां-फतुहा मुख्य सड़क की है. मृतक की पहचान सोतीचक निवासीसूरज कुमार के रूप में हुई. जबकि घायल उसका पड़ोसी गोलू बताया जा रहा है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.