औरंगाबादः दाउदनगर थाना क्षेत्र के मकमूलपुर बड़का बीघा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एकमहिला की मौत हो गई. जबकी उसकी पोती घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
मृतिका की पहचान मकमूलपुर बड़का बीघा गांव निवासी 60 वर्षीय बिगन कुंअर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला अपनी 12 वर्षीय पोती नंदनी कुमारी के साथ सवारी गाड़ी से उतर पर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर मृतका के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.