सारण(छपरा): जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के जवनिया चंवर में शनिवार कोसड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नगरा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
दोनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के बभनैया निवासी रामाज्ञा राय के 30 वर्षीय पुत्र राजेश राय के रूप में हुई. घायल युवक का नाम सूरज शर्मा बताया जा रहा है. वह राजेश का पड़ोसी है.
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.