बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, दो जख्मी - road accident in Motihari

पिपरा थाना क्षेत्र में एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवाल महिला की मौत हो गई. वहीं, उसका बेटे और पौत्र गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

motihari
motihari

By

Published : May 21, 2021, 9:42 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्करलगने से बाइक पर सवार महिला की रोड पर गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गहिला के बेटा और पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: स्कॉर्पियो और कंटेनर की भीषण टक्कर में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

शादी समारोह से लौट रहे थे घर
बताया जाता है कि भगवानपुर की रहने वाली मृतका रामदुलारी देवी अपने पुत्र और पौत्र के साथ शादी में शामिल होने मेहसी गई थी. जहां से लौटने के दौरान पिपरा-कल्याणपुर रोड में मधुरापुर बाजार के समीप विपरित दिशा से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड पर बांस लगाकर सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया के अंचलाधिकारी राजकिशोर साह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. उसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details