बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शौच के लिए जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत - road accident in Kaimur

कुदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद बाइक सवार गाड़ी के साथ फरार हो गया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 21, 2021, 6:38 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा

दरअसल, पूरी घटना कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर गंगवलिया गांव के पास हुई है. गांव निवासी 60 वर्षीय सत्य नारायण राम शौच के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार गाड़ी के साथ फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ऊधर घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details