बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत - corona in Lakhisarai

सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : May 17, 2021, 3:36 PM IST

लखीसरायः जिले में कोरोना का प्रकोपका बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत हो गई. वह पिछले सात दिनों से कोविड वार्ड में भर्ती था.

ये भी पढ़ेंः नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत

मृतक की पहचान नगर थाना अंतर्गत बिलोरी गांव निवासी फजू महतो का बेटा चंदू महतो के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना जांच की कराई गई थी. रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. फिर सांस लेने में तखलीफ के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस संबंध में मृतक चंदू महतो का बेटा दीपक कुमार ने बताया ‘पिता को कोरोना होने के बाद सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को अचानक तबीयत ज्याद बिगड़ी और मौत हो गई.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details