बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: सदर अस्पताल में खुले में फेंका जा रहा है यूज्ड PPE किट, सिविल सर्जन दे रहे हैं दलीलें

सासराम सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी इस्तेमाल किया हुआ पीपीई किट खुले में फेंक रहे हैं. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

sasaram
sasaram

By

Published : Apr 29, 2021, 4:59 PM IST

रोहतास: जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी फैल रहा है. प्रशासन लोगों से संक्रमण को लेकर लगातार अलर्ट रहने की अपील कर रहा है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही प्रशासन की काशिशों पर पानी फेर सकती है.

ये भी पढेंः पटना: हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज

दरअसल, सासराम सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल परिसर में कहीं भी इस्तेमाल किए हुए पीपीई किट और हैड ग्लब्स फेंक दिए जा रहे हैं. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

बता दें सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा है. वहां काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट और हैड ग्लब्स जहां-तहां फेंक दे रहे हैं.

इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर ने बताया ‘मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है. मीडिया के माध्यम से सूचना मिल रही है. इस संबंध में पता लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों को हिदयात दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details