नवादा: कोरोना को लेकर सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव नहीं कराये जाने के कारण मुखिया का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा हैं. इसी को लेकर गुरुवार को हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में जिला मुखिया संघ ने पटना जाकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और एमएलसी नीरज कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें पंचायत राज प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त होने के उपरांत झारखंड के तर्ज पर यथावत रखने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: रामकृपाल यादव ने CM नीतीश को लिखा पत्र, बोले- 'पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए सरकार'