बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने 34 टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45+ को मिलेगा लाभ - Mobile Vaccination Center in Samastipur

डीएम ने समाहरणालय परिसर से 34 टीका एक्सप्रेस रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके जरिए पंचायत स्तर पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जाएगा.

Samastipur
Samastipur

By

Published : May 26, 2021, 9:26 PM IST

समस्तीपुर:जिले में टीकाकरणमें तेजी लाने के लिए प्रशासन के स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम ने समाहरणालय परिसर से 34 टीका एक्सप्रेस रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत

टीका एक्सप्रेस रथ पंचायत स्तर पर जाकर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाएगा. इन रथों में स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेगी. जो लोगों को टीका देने के साथ-साथ टीकाकरण से जोड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे.

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में कुछ तबकों में कोरोना टीका को लेकर भ्रांतियां फैली हुई है. वहीं, कुछ लोग टीकाकरण केंद्र दूर होने के लिए टीका नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक कर टीकाकरण का हिस्सा बनाने के लिए प्रशासन ने यह पहल शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details