बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः 2 मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर DM ने किया रवाना, कोरोना जांच में मिलेगी सहूलियत

डीएम ने कोरोना जांच के लिए दो चलंत जांच दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दल वाहन के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच करेंगे.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 22, 2021, 7:52 PM IST

नालंदाःजिले में कोविड-19 की टेस्टिंग को सहज एवं सुलभ बनाने के लिए दो चलंत जांच दल को क्रियाशील किया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने दोनों चलंत जांच दल को समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दल वाहन के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच करेंगे.

ये भी पढ़ेंः नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने स्टाइपेंड को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जिला प्रशसान को लगातार शिकायत आ रही थी कि कोरोना का लक्षण होने के बावजूद जांच केंद्र दूर होने के कारण लोग टेस्ट नहीं करा पा रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने चलंत जांच दल का गठन किया. जो जगह-जगह जाकर लोगों की कोरोना जांच करेंगे.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद कोरोना के मामले में कमी आई है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग अभी जांच से हिचक रहे हैं. ऐसे लोगों को जांच के दायरे में लाने के लिए दो चलंत जांच दल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details