बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः MLA नीतीश मिश्रा ने क्षेत्र में 45 पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया - झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र

विधायक नीतीश मिश्रा में विधानसभा क्षेत्र के सभी 45 शक्ति केंद्रों पर एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया. ताकि क्षेत्र के मरीज अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच कर सकें.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 23, 2021, 7:26 PM IST

मधुबनीःपूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा केजरीवाल हाईस्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी 45 शक्ति केंद्रों पर एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

विधायक नीतीश मिश्रा ने बताया ‘कोरोना महामारी ने सभी लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. बहुत से मरीज अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच नहीं कर पाते हैं. जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है और अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है. इसलिए शक्ति केंद्रों के लिए एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है.’

उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों का ऑक्सीजन लेवल मांग कर मरीजों को सही सलाह देंगे. उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details