बिहार

bihar

CS के निर्देश को ठेंगा, पालीगंज में ड्यूटी से गायब हैं ये डॉक्टर्स

By

Published : May 8, 2021, 6:20 PM IST

पालीगंज अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. मीना कुमारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रत्नाकर अपनी ड्यूटी से गायब रह रहे हैं. सिविल सर्जन ने इन्हें नियमित ड्यूटी करने का निर्देश दिया था, फिर भी इन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

patna
patna

पटना(पालीगंज):राजधानी से सटे पालीगंज में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पालीगंज अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. मीना कुमारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रत्नाकर अपनी ड्यूटी से गायब रह रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहर- देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने दोनों को अस्पताल में रहने का निर्देश दिया था. फिर भी दोनों के रवैये में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. ऐसे में इलाके के मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि पालीगंज के लोगों ने सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह से दोनों डॉक्टरों के गायब रहने की शिकायत की थी. जिसके बाद डॉ. विभा सिंह औचक निरीक्षक निरीक्षण पर आई थीं. इस दौरान भी दोनों डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले थे. जिसके बाद सिविल सर्जन ने दोनों को नियमित रूप से ड्यूटी करने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details