बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा - Mahayagya for freedom from corona

गया के जैतिया गांव में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. शुक्रवार को प्रथम दिन हजारों की संख्या में महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली.

1
1

By

Published : Apr 30, 2021, 4:38 PM IST

गया: कोरोना महामारी की नई स्ट्रेन ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी कोरोना का 'विस्फोट' लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं, मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर अब लोग दवा के साथ-साथ दुआ भी करने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

इसी क्रम में कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर गया के जैतिया गांव में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. प्रथम दिन हजारों की संख्या में महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली.

इस मौके पर अयोध्या से आए स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कहा ‘कोरोना महामारी से मुक्ति व विश्व शांति को लेकर लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. आज प्रथम दिन विष्णुगंज बाजार स्थित कर्ण घाट से महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश में जल भरकर महायज्ञ स्थल तक पहुंची. यज्ञ स्थल का परिक्रमा करने के बाद कलश यात्रा पूर्ण हुई.’

उन्होंने कहा कि जब-जब इस तरह की बाधाएं आई हैं, तब-तब महायज्ञ अनुष्ठान करने से वातावरण में शुद्धि हुई है और महामारी का विनाश हुआ है. 6 मई तक यह महायज्ञ चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details