लखीसराय:जिला सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउनलगा हुआ है. इस दौरान दुकानों को तय समय पर ही खोलने की अनुमति है. लेकिन कुछ दुकानदार मानने को तैयार नहीं हैं. वे मनमाने तरीके से दुकानें खोल रहे हैं. प्रशासन भी अब सुस्त पड़ता दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल
जिला समाहरणालय से लेकर नया बाजार तक दुकानें तय समय के बाद भी खोली जा रही हैं. इसमें सभी प्रकार की दुकानें शामिल हैं. कपड़ा, बर्तन, किराना और हार्डवेयर सहित इलेक्ट्रॉनिक दुकानें भी मनमाने तरीके से खोली जा रही है. यहां खरीदार भी पहुंच रहे हैं. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
बता दें जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 से 15 तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसे बाद में 25 मई तक बढ़ाकर दी गई. अब सरकार ने इसे 1 जून तक लागू रखने का फैसला लिया है. लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है. रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है