पटनाःप्रदेश में बढ़ते कोरोनासंक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस दिख रही है. बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से निपट रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन नहीं होने से खाली पड़े हैं बेड, देखिए पटना के अस्थायी कोरोना अस्पताल का हाल
बेली रोड में कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की गई. जो लोग बिना कारण सड़कों पर थे उनसे जुर्माना भी वसूला गया. बेली रोड के हड़ताली मोड़, शेखपुरा और जगदेव पथ पर पुलिस खासा मुस्तैद दिखी.
जिला प्रशासन लगातार लगातार लोगों से लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से घरों में रहने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.