बेगूसरायः जिले में लॉकडाउनको सख्ती से लागू कराने के लिए प्रशासन तत्पर दिख रहा है. गुरुवार को बलिया में पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर डंडा भी बरसाई. इस दौरान कइयों से उठक-बैठक भी कराई गई.
ये भी पढ़ेंःवायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !
बता दें कि सरकार 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत सुबह 7 बजे से दिन के 11 बजे तक की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीददारी की जा सकती है.
लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बिना कारण सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है.