पटनाः होली पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा है कि 6 मार्च से 12 मार्च तक किसी भी पुलिस अधिकारी और जवान को छुट्टी नहीं दी जाएगी.
पटनाः होली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी - Police Headquarters Patna
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को होली के मौके पर सुरक्षा का खास ध्यान रखने को कहा है. 6 मार्च से 12 मार्च तक किसी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी.
जिले में सुरक्षा का खास ध्यान
पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में सभी जिलों के एसपी को भी कई निर्देश दिया है. एसपी को जिले में होली के मद्देनजर सुरक्षा का खास ध्यान रखने को कहा गया है, ताकि पर्व में माहौल में कोई असामाजित तत्व खलल पैदा नहीं कर सके.
बिहार-नेपाल सीमा पर चौकसी
कई जिलों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर पुलिस गश्ती बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही बिहार-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में भी चौकस रहने को कहा गया है.