बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, मजदूर की मौत - death in road accident in Nawada

एनएच-31 पर केंदुआ गांव के पास ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई.

नवादा
नवादा में सड़क हादसा

By

Published : May 8, 2021, 4:04 PM IST

नवादा(हिसुआ):जिले में शनिवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. ट्रैक्टर रजौली थाना क्षेत्र के अम्मा मोड़ से फतेहपुर की ओर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे मजदूर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अकबरपुर थाने को दी.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: कार ने मारी बाइक में टक्कर, पुत्र की मौत पिता घायल

दरअसल, घटना पटना-रांची एनएच-31 पर केंदुआ गांव के पास की है. मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा निवासी छोटे लाल राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र लव कुश कुमार के रूप में हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे. वहां मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details