पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड की जीविका दीदी आईआईटी मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त कर इन दिनों मेडिकेटेड मास्क बनाने में लगी हैं. लोगों को प्रशिक्षण देने का काम भी कर रही हैं. मास्क पर आईआईटी मुंबई द्वारा बनाये गए केमिकल का लेप लगाया जा रहा है. यह मास्क कोरोनावायरस से लड़ने में ज्यादा कारगर है.
ये भी पढ़ेंः सांसों के सौदागरों पर शिकंजा! 5 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार
मास्क पर लगा होता विशेष केमिकल
दरअसल, पिछले साल आईआईटी मुंबई द्वारा एक विशेष केमिकल विकसित किया गया था. इसका लेप वायरस से लड़ने में मास्क को अपेक्षाकृत ज्यादा कारगर बनाता है. पंचायती राज्य विभाग जीविका संगठन से इस मास्क की खरीदारी कर पटना जिले के अलग-अलग प्रखंडों वितरित करेगा. राज्य सरकार के आदेश पर सभी परिवारों को 6-6 मास्क उपलब्ध कराएंगे.
बिहटा प्रखंड के सात जगहों पर जीविका दीदियों का सेंटर चलाया जा रहा है. 75 दीदियों की टोली काम रोजाना 15 से 20 हजार मास्क तैयार कर रही हैं. फिलहाल विभाग को बिहटा प्रखंड से साढ़े तीन लाख मास्क देने का लक्ष्य दिया गया है.