बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 बागियों पर गिरी गाज, JDU ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर - नीतीश कुमार

जेडीयू ने रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंगेरी पासवान को 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Oct 13, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 5:52 PM IST

पटना: जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि ये सभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. यही कारण है कि जेडीयू ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से कर दिया है.

टिकट नहीं मिलने के बाद बागी नेता पार्टी से बगावत कर दूसरी पार्टी से चुनाव भी लड़ रहे हैं. इसके अलावे नेताओं पर आरोप है कि कई दूसरी पार्टियों की मदद भी कर रहे हैं.

इन दिग्गजों पर गिरी गाज
जेडीयू ने रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंगेरी पासवान को 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी ने 6 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया था, जिसे जेडीयू ने स्वागत किया था. अब जेडीयू ने कार्रवाई कर साफ संदेश दे दिया कि जो भी पार्टी विरोधी कार्य करेगा उसे बाहर जाना ही होगा.

Last Updated : Oct 13, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details