बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP उपाध्यक्ष ने की भूख हड़ताल

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जब तक पप्पू यादव को रिहा नहीं किया जाता, तब तक सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.

भूख हड़ताल
भूख हड़ताल

By

Published : May 12, 2021, 9:31 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर अपने आवास पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दवाब में आकर पहले जाप सुप्रीमो को हाउस अरेस्ट कराया. उसके बाद गांधी मैदान थाने में लाकर घंटों बैठाने के बाद लॉकडाउन प्रोटोकॉल तोड़ने की बात कही. फिर 32 साल पुराने मामले का हवाला देकर मधेपुरा लाया गया और फिर वीरपुर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें:पटना: जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

पप्पू यादव के खिलाफ सरकार रच रही है साजिश
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि पप्पू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रहने के बावजूद उन्हें कोविड वीरपुर जेल में शिफ्ट किया गया. जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार पप्पू यादव के खिलाफ किसी प्रकार की साजिश रची जा रही है. वहीं उन्होंने कहा की पप्पू यादव लम्बे समय से बीमार हैं. फिर भी जर्जर जेल में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव के गिरफ्तारी से बिहार की सियासत में आया भूचाल, NDA में उठे विरोध से सुर

इंसाफ मंच ने पप्पू की गिरफ्तारी को ठहराया गलत
वहीं, इंसाफ मंच ने जाप नेता पप्पू यादव की गिरफ्तारी को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि क्या सरकार पप्पू यादव के माध्यम से एम्बुलेंस घोटाला उजागर करने का बदला ले रही है? क्या नीतीश सरकार कोविड के खिलाफ इसी तरीके से लड़ना चाहती है? जो कोरोना महामारी के दौर में शर्मनाक है. इस महासंकट के दौर मे सरकार के साथ ही पुलिस-प्रशासन को सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना चाहिए, न कि जो लोग मरीजों को मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं उन्हें परेशान और दंडित करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details