बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल नर्सेज डे: PMCH में केक काटकर हुआ सेलिब्रेशन

पीएमसीएच के वैक्सीनेशन सेंटर में बुधवार को केक काटकर इंटरनेशनल नर्सेज डे सेलिब्रेट किया गया.

patna
patna

By

Published : May 12, 2021, 7:50 PM IST

पटनाःराजधानी स्थित पीएमसीएचके वैक्सीनेशन सेंटर में बुधवार को केक काटकर इंटरनेशनल नर्सेज डे सेलिब्रेट किया गया. मातृका रेनू कुमारी ने केक काटकर सभी नर्सेज को इस दिन की शुभकामनाएं दी और अपना कार्य ईमानदारी से करने और मरीजों की सेवा के लिए जी जान से जुटे रहने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर

मातृका रेनू कुमारी ने नर्सेज को संबोधित करते हुए कहा ‘अभी महामारी का समय है. ऐसे में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण हैं. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में रहना पड़ता है. मगर इस आपदा की घड़ी में नर्सेज जी-जान से अपनी सेवा देती रहीं तो उम्मीद है जल्द ही प्रदेश से यह आपदा खत्म हो जाएगा.'

बता दें कि पिछले डेढ़ वर्षों से पीएमसीएच की अधिकांश नर्सेज बिना छुट्टी के लगातार काम कर रही हैं. आपदा की इस घड़ी में सभी छुट्टियां कैंसिल हैं. नर्सेज के इस निष्ठा और जज्बे की सराहना करते हुए मातृका रेणु देवी ने कहा कि महामारी की इस घड़ी में उनका कार्य सराहनीय है और उनके कार्य की पूरे प्रदेश और देश को जरूरत है.

उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा के साथ-साथ सहानुभूति की भी जरूरत होती है. ऐसे में सभी नर्सेज मरीजों से किसी भी स्थिति में उग्रता से बात ना करें और मरीज अगर उग्र हो जाए तो भी शालीनता से ही उन्हें टेकल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details