बेतिया:कोरोनाके खतरे को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात नेपाली एपीएफ के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न रास्तों को बंद कर दिया है. एपीएफ ने भारत से नेपाल आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत
कोरोना से रोकथाम को लेकर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे से भंगहा से लगे बॉर्डर को सील कर दिया गया. दोनों तरफ से आने वाले लोगों को नेपाली पुलिस ने वापस भेज दिया.
सशस्त्र सीमा बल 44 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया 'कोरोना के रोकथाम को लेकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के द्वारा यह कदम उठाया गया है. एसएसबी जवानों द्वारा भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है.