पटना: तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में शराब बरामद - Desi liquor distorted news
बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान देसी शराब को भी नष्ट किया गया.
पटना:बाढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही तस्कर को भी गरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस बाढ़ थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अगवानपुर, पुरायवाग, वहरावा नीमचक और बाढ़ बजार में छापेमारी की.
दो भाई गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने दर्जनों शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को बहा दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने सदर बाजार इलाके में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं, 2 भाइयों को गिरफ्तार किया गया.
होली को लेकर की जा रही तस्करी
शराब बरामदगी को लेकर कहा जा रहा है कि होली के मौके पर इसकी बिक्री के लिए तस्करी की जा रही है. इसमें कई युवा भी शामिल हो रहे हैं.