बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मसौढ़ी में कोरोना से मुक्ति के लिए लोग अपने-अपने घरों में करा रहे हवन

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में कोरोना से मुक्ति के लिए लोग अपने-अपने घरों में हवन करवा रहे हैं. लोगों का मानना है कि हवन के धुएं से वायरस मर जाता है और वातावरण शुद्ध हो जाता है.

By

Published : May 19, 2021, 4:47 PM IST

पटना
पटना

पटना(मसौढ़ी):राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ऐसे में कोरोनासे मुक्ति के लिए मसौढ़ी के कई गांवों में लोग अपने-अपने घरों में हवन करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी

लोगों का मानना है कि नीम की पत्ती, कपूर, धूप, घी, बेलगिरी, कमलगट्टा, तिल और गुड़ मिलाकर हवन करने पर वातावरण शुद्ध होता है. इसके धुएं से वायरस मर जाता है. पुराने परंपरा और संस्कृति का अपनाकर कोरोना से मुक्ति पाई जा सकती है.

बता दें कि बिहार में कोरोनासे हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 6286 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 11,174 संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि 111 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details