बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः पुनपुन में कूड़े के ढेर में जंग खा रही है सरकारी एंबुलेंस - Punpun Health Center

मसौढ़ी के पुनपुन स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंस वर्षों से कूड़े के ढेर में जंग खा रही हैं. सांसद निधि से मिली यह एंबुलेंस रख-रखाव के अभाव में रखे-रखे ही जर्जर हो गई.

एंबुलेंस
एंबुलेंस

By

Published : May 20, 2021, 6:14 PM IST

पटना(पुनपनु):कोरोना महामारी में एक तरफ जहां अस्पतालों में एंबुलेंसऔर ऑक्सीजन को लेकर हाय तौबा मचा है, वहीं राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा बदहाल स्थिति में है. मसौढ़ी के पुनपुन स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंस वर्षों से कूड़े के ढेर में जंग खा रही है.

ये भी पढ़ेंः देख लीजिए मंगल पांडेय जी... भगवान भरोसे है आपके जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था

बताया जाता है कि यह एंबुलेंस सांसद निधि से दी गई थी. लेकिन रख-रखाव के अभाव में एंबुलेंस रखे-रखे जर्जर हो गई. यहां फिलहाल एक स्वास्थ्य विभाग और एक विधायक फंड से मिली एंबुलेंस चालू अवस्था में है.

पुनपुन प्रखंड में करीब एक लाख से अधिक आबादी है. जो महज दो एंबुलेंस पर निर्भर है. एक लाख की आबादी पर दो एंबुलेंस तो सामान्य दिनों के लिए भी काफी नहीं है, अभी तो कोरोना का कहर भी जारी है. ऐसे में एंबुलेंस के अभाव में परिजन मरीजों को जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details