अररिया:जिले शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर अररिया के आश्रम रोड में स्थित आदर्श कोचिंग और नरपतगंज के संघर्ष कोचिंग सेंटर पर कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. दोनों कोचिंग संस्थान सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए छात्रों की भीड़ जुटा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
बता दें कि सरकार ने आदेश पारित किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 मई तक बंद रखना है. इस आदेश के आलोक में स्कूल और कॉलेज के साथ कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखना है.
लेकिन प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि ग्रमीणों इलाकों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद जिले शिक्षा अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दो कोचिंग संस्थानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.