पटना:पिछले दिनों उत्तर बिहार के 20 जिलों में आई भीषण बाढ़ और भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. घोषणा के बाद भी फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी गई है.
'चुनाव से पहले बाढ़ प्रभावित जिलों में किसानों को मिल जाएगी फसल क्षतिपूर्ति राशि'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया है कि चुनाव से पहले ही किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि दे दी जाएगी. उत्तर बिहार के 20 जिलों में 999 करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हुई है.
मंत्री प्रेम कुमार का दावा
20 जिलों में 999 करोड़ रुपए की फसल बर्बाद
हालांकि कृषि मंत्री ने दावा किया है कि चुनाव से पहले ही किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग ने सभी जिलों में सर्वे करा लिया है. उत्तर बिहार के 20 जिलों में 999 करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हुई है, जिसका हम लोगों ने आकलन कर लिया है. विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया है कि मेरे विभाग द्वारा सर्वे कर जो रिपोर्ट किसानों के फसल क्षति का भेजा है, आपदा प्रबंधन विभाग अगले कैबिनेट में उसे ले जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बहुत जल्द ही डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में फसल क्षतिपूर्ति राशि भेज दी जाएगी.