कैमूर(चैनपुर):जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नाउडीह में गुरुवार को एक महिला ने पड़ोसी के 7 वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से ह्त्या कर दी. जिसके बाद मृतक के मां के दिए गए बयान पर इस मामले में कैमूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने फिलहाल छानबीन शुरू कर दी है.
मृतक की मां कांति देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब आरोपी सीता देवी के घर वाले आपस में खुद ही हो-हल्ला मचाने लगे और किसी बच्चे की हत्या की बात कहने लगे. उनकी बातों को सुनकर सभी लोग आरोपी सीता देवी के कमरे में पहुंचे तो मासूम दीपू कुमार राय की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके दोनों हाथ बांधे हुए थे और मुंह में कपड़ा डाला हुआ था.
ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
कांति देवी ने अपने बयान में कहा कि पहले के विवाद को लेकर बदले की भावना से सीता देवी ने उनके बेटे की हत्या कर दी है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश चरम सीमा पर था. उस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटना भी शुरू कर दिया. साथ ही उस पर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास करने लगे. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए आरोपी महिला को बचाया.
पुलिस से उलझे ग्रामीण
बता दें कि इस दौरान पुलिस वालों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. जिसमें एसआई श्रीनिवास सिंह को ग्रामीणों की तरफ से चलाए गए पत्थर से चोटें भी आई. वहीं मौके पर से ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि 7 वर्षीय बच्चे को सीता देवी की ओर से हाथ बांधने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर बच्चे का गर्दन धर से अलग कर दिया गया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली महिला सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.