पटनाः राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमणको देखते हुए सरकार ने बाजारों को शाम 4 बजे ही बंद करने का आदेश जारी किया है. यह नियम गुरुवार से लागू किया गया है. जिसके बाद शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे में दुकानदार काफी मायूस हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
पटना में मौर्यालोक जैसे कई ऐसे मार्केट हैं, जहां लोग शाम में ही जाते थे. यहीं खरीददारी करने के अलावे फास्ट फूड के साथ साथ देर रात तक आइस क्रीम का भी मजा लेते थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ऐसे मार्केट पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिससे दुकानदार मायूस हो गए हैं.
बंजारा फास्ट फूड चलाने वाले अजय कुमार का कहना है ‘हमलोगों की दुकान शाम में ही चलती थी. मौर्य लोक में लोग शाम में ही आते है. लेकिन प्रशासन शाम 4 बजे ही दुकानें बंद करवा दे रहा है. जिससे हम लोगों की कमाई नहीं हो पा रही है.’