बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः चांदन में दिख रहा संपूर्ण लॉकडाउन का असर, अपने-अपने घरों में हैं लोग - Banka news

डीएम ने आम लोगों की मांग पर बांका में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसका असर भी दिख रहा है. सड़क पर सन्नाटा है और लोग अपने-अपने घरों में बंद है.

बांका
बांका

By

Published : May 9, 2021, 6:13 PM IST

बांका(चांदन): जिले के चांदन में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें खुली ही गई. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद

चांदन बाजार, गांधी चौक, कस्तूरबा गली, बियाही मोड, तिवारी चौक, तुर्की मोड़, पाडेडीह, सुईया और भैरोगंज सहित अन्य जगहों पर संपूर्ण लॉकडाउन का असर दिख रहा है.

बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ प्रशांत शांडिल्य और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार इसे सफल बनाने के लिए लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा करते रहे. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह आम लोगों का सहयोग मिला तो जल्द ही कोरोना पर विजय पा लिया जाएगा.

बता दें कि जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की थी. जिसके बाद शनिवार को डीएम सुहर्ष भगत ने इसकी घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details