गयाःनगर निगममानसून आने से पहले छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई में जुट गया है. इसी कड़ी में शहर के डेल्हा कुजापी, अशोक नगर, पंत नगर, घुघरीटाड और बाईपास से गुजरने वाली मनसरवा नाले की सफाई का कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: गया में शवदाह के लिए लकड़ियों की किल्लत, बंगाल और झारखंड से की जा रही आपूर्ति
नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया ‘मानसून आने वाला है. बारिश से इलाके में बाढ़ जैसी हालत उत्पन्न ना हो, इसलिए समय रहते सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही कराई जा रही है.’
बता दें कि गया के शहरी इलाकों में बरसात के बाद बाढ़ जैसी हालत हो जाती है. एक बार स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि सीएम नीतीश कुमार को जायजा लेने के लिए आना पड़ा था.