बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में टीकाकरण की धीमी गति से नाराज DM ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का रोका वेतन

डीएम ने टीकाकरण की समीक्षा में पाया कि कई केंद्रों पर इसकी रफ्तार काफी धीमी है. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 10, 2021, 6:32 PM IST

दरभंगाः कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे कोरोनाटीकाकरण में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के क्रम में कई स्थलों पर टीकाकरण की गति धीमी पाए जाने पर डीएम ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना मेडिसिन की कालाबाजारी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीका उपलब्ध कराने के पहले संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता कर लेने को कहा, ताकि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र के समीपवर्ती क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को पूर्व सूचित किया जा सके. शहरी क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त/उप नगर आयुक्त से बात कर वार्ड पार्षदों के माध्यम से लोगों को पूर्व सूचित करने का निर्देश दिया गया, ताकि उपलब्ध कराया जा रहा टीका को जल्द से जल्द उपयोग किया जा सके.

वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप तथा 45 से ऊपर वालों के लिए पंचायत में शिविर लगाकर कराया जाए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details