लखीसरायःजिले के केआरके हाई स्कूल स्थित रैन बसेरा आश्रय स्थल में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई. जहां रविवार को डीएम संजय कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः गया : लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा
लखीसरायःजिले के केआरके हाई स्कूल स्थित रैन बसेरा आश्रय स्थल में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई. जहां रविवार को डीएम संजय कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः गया : लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा
इस दौरान उन्होंने खुद परोस कर लोगों को खाना खिलाया. उन्होंने कहा ‘सरकरा के निर्देश पर सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में इसकी शुरुआत की गई है. जरूरतमंद यहां मुफ्त में भोजन ग्रहण कर सकते हैं. यह सेवा लॉकडाउन तक जारी रहेगी.’
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.