बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना से जंग सावधानी के संग, डीएम ने दिखाई जागरूकता रथ को हरी झंडी

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गर्दनीबाग अस्पताल परिसर से 7 जागरूकता रथ को रवाना किया. जो जगह-जगह जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बातएगा.

By

Published : May 3, 2021, 9:28 PM IST

पटना
पटना

पटनाः राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोनाका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन की ओर से इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गर्दनीबाग अस्पताल परिसर से 7 जागरूकता रथ को रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर रहे उच्चस्तरीय बैठक

इस रथ पर एक स्क्रीन लगी है. जिसपर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ऑडियो-वीडियो माध्यम से आम लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं. डीएम कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से सतर्क, सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और आसपास के लोगों से दो गज की दूरी का ख्याल रखें.

डीएम ने मीठापुर थोक सब्जी मंडी को चितकोहरा मैदान में और दीघा थोक सब्जी मंडी को आईटीआई मैदान में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. सब्जी मंडियों में लग रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ताकि मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details