जमुईःजिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनसे कोरोनाटेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सिनेशन की गति की विस्तार से जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने प्रखंडों में सुझाव एवं शिकायतों को प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसका संपर्क नंबर जारी करें, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान सहूलियत के साथ किया जा सके.
डीएम ने आगे कहा कि जिले के सभी बीडीओ नियमित रूप से नियंत्रण कक्ष का भ्रमण करेंगे और प्रखंड अंतर्गत कोरोना संक्रमितों से वीडियो कॉलिंग के जरिये उनकी हालिया स्थिति की जानकारी भी लेंगे.