बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर DM ने शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ की बैठक - बक्सर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बैठक

डीएम ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में बच्चों की आबादी के अनुसार चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों से सलाह-मशवरा किया गया.

buxar
buxar

By

Published : May 24, 2021, 5:57 PM IST

बक्सरः जिले के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञों की बैठक बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता डीएम अमन समीर कर रहे थे. बैठक में सिविल सर्जन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

डीएम ने जिले में बच्चों की आबादी के अनुसार चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों से सलाह-मशवरा किया. इस दौरान आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने के साथ-साथ दवाईयों की किट पर्याप्त संख्या में तैयार रखने का सुझाव दिया गया. गांव स्तर तक इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने पर भी बल दिया गया.

बैठक में शामिल डॉक्टर

जिले के शिशु रोग विशेषज्ञों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी सुझाव प्राप्त हुआ, ताकि किसी भी तरह की समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके. डीएम ने बैठक में जानकारी दी कि जिला में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. बच्चों में सर्दी-खांसी को हल्के में नहींं लेकर तत्काल चिकित्सक से दिखाने की सलाह व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए अभिभावकों को दी जाएगी.

वर्तमान स्थिति पर डीएम ने बताया कि संक्रमण नियंत्रित है. पंचायत स्तर पर टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. आने वाले समय में जिले की चिकित्सा व्यवस्था को पुरजोर ढंग से मजबूत कर लिया जाएगा. ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की लहर का मुकाबला मुस्तैदी से किया जा सके.

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की आहट पाई जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए विशेष रूप से खतरनाक साबित हो सकती है. गौरतलब है कि बच्चों के लिए अभी कोविड-19 का टीका भी नहीं बन पाया है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details