मुजफ्फरपुरःजिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमणपर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना के नियंत्रण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने सभी के 8 प्रखंडों के बीडीओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मुखिया के के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैठक में जनप्रतिनिधियों से मुखातिब जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा के अपने क्षेत्र के कोरोना मरीजों की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें. ताकि समय रहते उनका इलाज शुरू हो सके. गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जाएगा.
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और इसके दायरे में लाएं.