गयाःजिले में एक तरफ कोरोना संक्रमित की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. वहीं, एक दर्जन के लगभग डॉक्टर जिले के विभिन्न अस्पतालो से गायब हैं. ये सभी डॉक्टर ऑनलाइन ड्यूटी से भी गायब हैं. गायब डॉक्टरों को जिलाधिकारी ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि है कि अगर 24 घंटे के अंदर ड्यूटी पर नहीं लौटे तो सभी के खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक
जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ चिकित्सक लंबे समय से बिना किसी सूचना के अबतक अनुपस्थित हैं, जिनका विवरण इस प्रकार हैः
1. डॉ. असीम कुमार गौरव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया. दिनांक 16 जनवरी, 2021 से अबतक अनुपस्थित हैं.
2. डॉ. रजनी कुमार गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया. दिनांक 29 अक्टूबर, 2020 से गायब हैं.
3. डॉ. रवि कुमार श्रीवास्तव (संविदा), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया. दिनांक 21 मार्च, 2021 से नहीं आ रहे हैं.
4. डॉ. विवेक कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी. दिनांक 27 मार्च, 2021 से अस्पताल में नहीं दिखे हैं.