बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः चक्रवाती तूफान यास के दौरान अपने-अपने घरों में रहे लोग- DM - Cyclone Yaas

डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका प्रखंड स्तर के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें बंगाल की समुद्री सीमा से गुजरने वाले चक्रवाती तूफान यास के कारण बिहार में जारी अलर्ट के बारे में सबको अवगत कराया गया. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए गए.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 26, 2021, 11:07 PM IST

औरंगाबाद:जिले के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका के द्वारा औरंगाबाद के सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. जिसमें बंगाल की समुद्री सीमा से गुजरने वाले चक्रवाती तूफान यासके कारण बिहार में जारी अलर्ट के बारे में सबको अवगत कराया गया.

ये भी पढ़ेंः Cyclone Yaas ALERT!: बिहार के लिए क्या है आपदा विभाग का अलर्ट, पढ़ें...

भारत के पूर्वी समुद्री तट पर एक और चक्रवाती तूफान यास के टकराने की स्थिति बन रही है. जिसका प्रभाव बिहार के कुछ हिस्सों समेत औरंगाबाद में भी पड़ने की पूरी संभावना है. 27 मई से 30 मई तक औरंगाबाद के मौसम पर इसका भारी असर दिख सकता है. जिसके अंतर्गत तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा सुपर साइक्लोन यास के कारण पूरे बिहार में 26 मई से तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. औरंगाबाद जिले में तूफान के साथ तेज बारिश एवं वज्रपात की आशंका भी जताई जा रही है. कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में बिजली के खंभों, वायरिंग इत्यादि की जांच पहले से ही करा लें, ताकि चक्रवाती तूफान से बिजली के खंभों एवं तारों इत्यादि के नुकसान को कम किया जा सके.

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस चक्रवाती तूफान के कारण होने वाली तेज बारिश एवं वज्रपात से संबंधित जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता को पहले से ही दे दी जाए, ताकि आम जनों को इससे अवगत कराकर वज्रपात से होने वाले जान माल कि क्षति को रोका जा सके. मौसम विज्ञान विभाग के इंपैक्ट एसेसमेंट में 27 मई को औरंगाबाद जिले में इसका सबसे ज्यादा असर दिखने की संभावना है. औरंगाबाद जिले में इस चक्रवाती तूफान के असर के दौरान लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details