औरंगाबादः जिले के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका पीपीई किट पहनकर कोरोनामरीजों का हाल जान रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने बुधवार को सदर प्रखंड के ब्लॉक कॉलोनी स्थित पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से इलाज करा रहे मरीजों के हालत की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया 'पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सभी मरीजों को ससमय दवाइयां, भोजन एवं पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि इस केंद्र में नगर परिषद एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. बताया गया कि इस केंद्र में हर शिफ्ट में एक एमबीबीएस डॉक्टर, 2 आयुष डॉक्टर एवं 5 मेडिकल स्टाफ हर वक्त उपस्थित रहते हैं.