मधुबनी:जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहरबरपा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने गुरुवार से नई गाइडलाइन जारी की है. जिसे लागू कराने के लिए डीएम अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सड़क पर उतरे.
ये भी पढ़ेंः'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
शाम 4 बजे के बाद भी खुली थीं दुकानें
इस दौरान शाम 4 बजे के बाद भी दुकानें खुली थीं. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देकर दुकान बंद करने को कहा. डीएम और एसपी ने बाजार में मिल रहे लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
बता दें कि बिहार में कोरोना की तफ्तार काफी तेज है. यहां रोजाना 13 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं.