बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः जिला जज के आदेश पर जरूरतमंदों के बीच मास्क और काढ़े का वितरण - जिला न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी

जिला न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी के आदेश पर भभुआ में जगह-जगह जरूरतमंदों के बीच मास्क और काढ़े का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को इसके महत्व के बारे में भी बताया गया.

kaimur
kaimur

By

Published : May 19, 2021, 3:24 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिला न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी के आदेश पर समाज सेवियों से जगह-जगह लोगों के बीच मास्कऔर काढ़े का वितरण किया. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया.

ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी

समाज सेवी अनुराज राज ने बताया ‘जिला न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी के आदेश पर जरूरतमंदों के बीच मास्क और काढ़े का वितरण किया जा रहा है. रास्ते में जो भी बिना मास्क के दिख जाते हैं उन्हें मास्क दिया जाता और मास्क के उपयोग के महत्व के भी बताया जाता है.’

उन्होंने बताया कि शहर के एकता चौक पर कई सिपाहियों को भी मास्क दिया गया. साथ ही सदर अस्पताल भभुआ में इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों के बीच भी मास्क बांटा गया. उन्होंने जिलावासियों सेअपील करते हुए कहा कि मास्क के उपयोग से कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है. इसलिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details