नवादाः जिले में कोरोना संक्रमणसे बचाव के लिए डीएम यशपाल मीणा के द्वारा गांधी इंटर स्कूल के प्रांगण स्थित सब्जी एवं फल मंडी में दुकानदारों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ेंः PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद
इस दौरान सभी विक्रेताओं को 12-12 मास्क और 1-1 सैनिटाइजर दिए गए. मौके पर मौजूद एसडीओ ने कहा 'कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क बहुत जरूरी है. इसी को लेकर सब्जी और फल विक्रेताओं के बीच मास्को व सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
मौके पर ओएसडी प्रशांत अभिषेक, आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार के अलावा मॉडर्न ग्रुप के निदेशक अनुज कुमार सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे.