पटना:किसानों की सुविधाओं के लिए महाराष्ट्र के देवलाली से दानापुर के बीच किसान स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों का आयात और निर्यात कर रहे हैं.
किसान स्पेशल ट्रेन से किसानों को काफी फायदा मिल रहा है, मगर कुछ समस्याएं हैं जिसको लेकर किसानों ने दानापुर रेल मंडल को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग की है कि देवलाली-दानापुर किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल तक किया जाए.
प्रति किलो 1 से 2 रुपए तक महंगा
किसानों और व्यापारियों का कहना है कि खाद्य सामग्री दानापुर में अनलोड होता है और मंडी मीठापुर और बाजार समिति में है. ऐसे में मंडियों तक सामान को लाने में माल भाड़ा काफी बढ़ जाता है. इसका नतीजा यह होता है कि मंडी में खाद्य सामग्री प्रति किलो 1 से 2 रुपए तक महंगा हो जाता है.
किसानों ने की रेल मंडल से मांग
किसानों ने रेलवे से अनुरोध किया है कि देवलाली दानापुर किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच में भी किया जाए ताकि मीठापुर सब्जी और खाद्यान्न मंडी के व्यवसाई पटना जंक्शन पर अपना सामान अनलोड कर लें और बाजार समिति फल और खाद्यान्न मंडी के व्यवसाई राजेंद्र नगर में अपने सामान को अन लोड कर ले.
…ताकि आसानी हो
इन मंडियों के व्यवसायियों का यह भी कहना है कि समान अनलोड करने के बाद वह यहां से मखाना और अन्य सामान ट्रेन में लोड भी कर देंगे. फिलहाल अगर किसानों को किसान स्पेशल ट्रेन से बिहार के उत्पादों को बाहर भेजना होता है तो उन्हें दानापुर अपने सामान को लेकर पहुंचना पड़ता है और यहां आकर उन्हें लोड कराना पड़ता है.
रेल मंडल ने दिखाई गंभीरता
दानापुर रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंडल कार्यालय किसानों की इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर रहा है और आने वाले दिनों में जल्द ही पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी किसान स्पेशल ट्रेन के समान अनलोड और लोड होते हुए नजर आएंगे.