बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में कोरोना का कहर, इलाज के दौरान 2 संक्रमितों ने तोड़ा तम - death due to corona in lakhisarai

लखीसराय में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई. एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था, जबकी महिला आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थी.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 7, 2021, 7:56 PM IST

लखीसरायः जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है. यहां रोजोना सैकड़ों लोगों में संक्रमण की पुष्टी हो रही है. मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इलाज के दौरान दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय सदर अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, सच्चाई जान आप भी करेंगे डॉक्टर को सलाम

मृतकों में ओजबा पोखर निवासी शत्रुघ्न मंडल के 50 वर्षीय बेटा विजय मंडल और रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नोबागढ़ी निवासी मंजू देवी शामिल हैं. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विजय मंडल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जबकि मंजू देवी नोबागढ़ी स्थित आइलोसेशन सेंटर में भर्ती थी. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने दोनों मौत की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details