कटिहारःजिले में एक युवक का शव ससुराल में फंदे से झुलता हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः सुसाइड से पहले वीडियो बना कोमल ने किया वायरल, कहा- सॉरी पापा आपकी बात नहीं मानी और सुनी
दरअसल, पूरा मामला बलिया बेलौन थाना क्षेत्र का है. जहां शेखपुरा गांव स्थित ससुराल में युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृतक राजकुमार राय लॉकडाउन के दौरान ससुराल आया था और तब से यहीं रह रहा था. परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से काफी तनाव में था.
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया 'शेखपुरा गांव में एक युवक का शव फंदे में लटकता हुआ मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.