बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: डीडीसी और एसडीएम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीएम के आदेश पर डीडीसी कुमार गौरव और भभुआ एसडीएम जन्मेंजय शुक्ला ने भभुआ नगर परिषद के रैन बसेरा में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान भोजन की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.

kaimur
kaimur

By

Published : May 21, 2021, 6:18 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले के डीएम नवदीप शुक्ला के आदेश पर कैमूर डीडीसी कुमार गौरव और भभुआ एसडीएम जन्मेंजय शुक्ला ने भभुआ नगर परिषद के रैन बसेरा में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई.

ये भी पढ़ेंः सामुदायिक किचन का हाल: 2 घंटे देर से मिली दाल-भात और आलू-भिंडी की सब्जी, लोगों ने फेंक दिया कच्चा खाना

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सामुदायिक किचन में भोजन की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए. साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाए. अधिकारियों ने कहा कि लोगों को खाना खिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार के आदेश पर सभी जिलों में सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. जहां जरूरतमंदों को दो वक्त मुफ्त में भोजन कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details