दरभंगा:आकाशवाणी दरभंगा में मैथिली की हो रही घोर उपेक्षा को लेकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से फोन पर बात की. इस संबंध में सांसद ने पत्र लिखकर मंत्री को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही समस्या के निदान का आग्रह किया.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने पर भी विशेष बल दिया गया है. लेकिन आकाशवाणी दरभंगा केंद्र के अधिकारियों की सोची समझी साजिश के तहत केंद्र की स्थापना के मूलभूत उद्देश्यों से अलग हटकर मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है.
मैथिली भाषी लोगों की भावना को पहुंचा रहा ठेस
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आकाशवाणी दरभंगा से विगत 15 सालों से भी अधिक समय से मैथिली में कई कार्यक्रम प्रसारित होते आ रहे हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से कार्यक्रमों का प्रसारण सिर्फ हिंदी में किया जा रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों सहित करोड़ों मैथिली भाषी लोगों की भावना को ठेस पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल मैथिली, मिथिला के विशाल जनसमूह और सांस्कृतिक परंपरा का उद्घोषक है और लगभग 8 करोड़ मिथिलावसी की मातृभाषा है.
समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि आकाशवाणी दरभंगा से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रमों का प्रसारण अनिवार्य रूप से मैथिली में सुनिश्चित हो. साथ ही उन्होंने केंद्र के परिसर में लगे अनावश्यक जल-जमाव की स्थिति का निराकरण और मैथिली की उपेक्षा करने वालों पर कार्यवाही करने का आग्रह भी किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आकाशवाणी दरभंगा के समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.